Breaking News

असामाजिक तत्वों की शरण स्थली बनी आदर्श कॉलोनी की घास मंडी” बिना नंबर प्लेट की इलाके में दौड़ती है बाइके” चेन स्नेचिंग और झपटमारी की बढ़ रही घटनाएं।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। जिले में जहां अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। तो वहीं रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में बीते कई महीनों से चेन स्नेचिंग, मोबाईल झपटमारी समेत अन्य घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। बड़ी वजह है कि आदर्श कॉलोनी की घास मंडी में बिना नंबर प्लेट की सरपट बाइक के तोड़ती रहती हैं जिनकी शिकायत कई बार की गई। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

आज शाम करीब 8:15 बजे जब नफीसा अपने घर से टहलने के लिए निकली तभी छोटे गुरु नानक स्कूल के सामने वाली गली में बाइक सवार उनके गले से करीब दो तोले की सोने की चेन खींचकर फरार हो गए” नफीसा ने इसकी जानकारी अपने पति मकबूल अहमद को दी। इसके बाद मकबूल मौके पर पहुंचा और 112 पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद 112 की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नफीसा और उसके पति से जानकारी जुटाई।

हालांकि नई घास मंडी आदर्श कॉलोनी में बाहरी तत्वों का लगातार आवागमन बढ़ता जा रहा है वह भी संदिग्ध परिस्थितियों में क्योंकि जिन वाहनों से घास मंडी पहुंचते हैं उन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होती और तो और एक बाइक पर करीब तीन-तीन लोग सवार रहते हैं।


Share