Breaking News

“तीन महीने चलेगा भव्य पूर्णागिरि मेला, प्रशासन ने कसी कमर!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चंपावत जिले के टनकपुर में हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन से शुरू होने वाला मां पूर्णागिरि मेला इस बार 15 मार्च से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रशासनिक बैठक में दिशा-निर्देश जारी

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।

मेला व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान

सुरक्षा: पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

परिवहन: टैक्सियों का सही संचालन, परिवहन निगम से बसों की व्यवस्था

स्वास्थ्य सेवाएं: चिकित्सकों की टीम, एंबुलेंस सेवा, ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप

अन्य सुविधाएं: पेयजल, बिजली, सड़क, यातायात प्रबंधन, वाहन पार्किंग

मेला अधिकारी की नियुक्ति

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

प्रशासन ने दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने और मेला क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने की हिदायत दी है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले को और भव्य बनाया जाएगा।

 


Share