ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अपने प्रेमी और पैसों के लिए एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की एक ऐसी कहानी लिख डाली जिसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र की निवासी युवती के अपहरण की कहानी झूठी साबित हुई है, युवती को पुलिस ने पास के ही गांव से सही-सलामत बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक बीती 22 नवंबर को उसके पिता ने म्योरपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की कहानी रची थी और 10 लाख फिरौती मांगने की साजिश की थी । पूरे मामले के खुलासे से परिवार भी हैरान है। वहीं, इस मामले में लड़की का प्रेमी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि लड़की दसवीं की छात्रा है जिसने अपने दोस्त और प्रेमी पंकज के साथ मिलकर अपहरण की फर्जी कहानी रची थी फर्जी निकली है। छात्रा ने घरवालों से पैसे ऐंठने के लिए ही अपने के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी और वीडियो बनवाकर घरवालों को भेजा था,वीडियो में छात्रा रोते हुए कहती है कि ये लोग मुझे बहुत मारते है और खाना भी नहीं देते,पापा इनकी बात मान लो….. पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया जबकि उसका प्रेमी फरार है।
यह है पूरा मामला…..
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दसवीं की छात्रा बीते 19 नवंबर को अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर घरवालों ने 22 नवंबर को विंढमगंज के महुली गांव निवासी दो युवकों पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच, सोमवार को छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया। इसमें छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए थे। वह रोते हुए खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी।वीडियो के जरिए 26 नवंबर तक घरवालों से दस लाख रुपये देने और पुलिस को ना बताने की बात कही गई थी परिजनों से जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने छात्रा को पास के एक गांव से बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मित्र पंकज के साथ चली गई थी। दोनों ने मिलकर अपहरण और घरवालों से पैसे मांगने की योजना बनाई। पुलिस पंकज की तलाश में जुटी है।बहरहाल छात्रा द्वारा अपने खुद के अपने अपहरण, वीडियो वायरल करके अपने पिता से 10 लाख की फिरौती मांगने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है पुलिस आरोपी पंकज की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि सूत्र के मुताबिक आरोपी युवक गिरफ्तार हो चुका है।