ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन भीषण हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है। वहीं धार्मिक आयोजन में तैनात महिला कांस्टेबल ने हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
हाथरस के सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के गांव रतिभानपुर मुगलगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 116 हो गई है. ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी दम घुटने की शिकायत हुई. वह गिरने पर घायल हुई हैं. जिन्हें हाथरस के बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 116 श्रद्धालुओं की मौत होने की पुष्टि मुख्य सचिव ने की है. साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. 11 घायलों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सत्संग के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला हेडकांस्टेबल सीमा मौर्या ने बताया कि वह ड्यूटी पर सत्संग स्थल पर तैनात थीं. सत्संग समापन के बाद सभी वहां से निकल रहे थे. उनकी ड्यूटी सबसे आगे थी. एकदम से भीड़ उठी, पब्लिक ज्यादा थी तो वह महिलाओं को निकाल रही थीं. तभी महिलाएं एक के ऊपर एक गिरती गईं. मुख्य सड़क तक पब्लिक बहुत ज्यादा थी. मेरा भी दम घुटने लगा और आंखों के सामने अंधेरा छा गया।
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाथरस सत्संग हादसे में अब तक 116 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके अलावा अलीगढ़, आगरा तथा एटा में 18 घायलों के इलाज की बात कही है. बताया कि जांच में यह बात भी सामने आनी चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि हादसे में जान ज्यादा लोगों की गई और घायल कम हुए. शासन ने इस मामले की जांच एडीजी और मंडलायुक्त को सौंपी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना