Breaking News

5 साल के बच्चे से कुकर्म” आरोपी नाबालिग को कोर्ट ने सुनाई ये सजा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के निकटवर्ती गांव में एक नाबालिग ने पांच वर्षीय बालक को अपने बहला फुसलाकर ले गया फिर उसके साथ कुकर्म किया, इस मामले में स्वजनों की तहरीर पर आरोपित नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया । जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया ।

शनिवार को निकटवर्ती गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा कि गांव का ही नाबालिग लड़का उसके पांच वर्षीय पुत्र को बहला फुसलाकर नदी किनारे ले गया । जहां उसने उसके साथ जबरन कुकर्म किया । कुकर्म के बाद बच्चे की हालात बिगड़ गयी तो उसने अपने स्वजनों को आपबीती बताई । जिसके बाद शनिवार को स्वजनों ने गांव निवासी आरोपित नाबालिग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । जिस पर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया । जबकि पीड़ित का उपचार चल रहा है।


Share