Breaking News

“I LOVE MOHAMMAD” लिखी बाइक का चालान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल — धर्म बनाम कानून पर छिड़ी बहस

Share

“I LOVE MOHAMMAD” लिखी बाइक का चालान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल — धर्म बनाम कानून पर छिड़ी बहस

ख़बर पड़ताल ब्यूरो।  एक युवक की बाइक पर लगे “I LOVE MOHAMMAD” स्टीकर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टीकर को “नियमों के विरुद्ध” बताते हुए बाइक का चालान काटने के बाद मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया।

जानकारी के मुताबिक, मामला राष्ट्र वंदना चौक का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को रोककर उसके वाहन की जांच की। पुलिस ने बाइक पर लगे धार्मिक स्टीकर को नियमों का उल्लंघन बताते हुए चालान किया। इस पर युवक ने विरोध जताया और कहा कि उसने पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह स्टीकर लगाया था, जो किसी भी रूप में आपत्तिजनक नहीं है।

युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया। #ILoveMohammad और #BaghpatPolice जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगे। यूजर्स दो गुटों में बंट गए—एक पक्ष इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बता रहा है, जबकि दूसरा पक्ष पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कह रहा है कि किसी भी वाहन पर धार्मिक या राजनीतिक नारे लिखना यातायात नियमों का उल्लंघन है

विवाद बढ़ने पर बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि, “स्टीकर लगाए जाने का कारण पूरी तरह से गलत बताया जा रहा है। चालान यातायात नियमों के तहत किया गया है, किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था।”

फिलहाल, यह मामला अब स्थानीय विवाद से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक अभिव्यक्ति बनाम कानून व्यवस्था की बहस में बदल गया है।

Rajeev Chawla


Share