Breaking News

गदरपुर में 8 वर्षीय मासूम महक का शव 60 घंटे बाद नाहल नदी से बरामद।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गदरपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 8 वर्षीय मासूम महक का शव नाहल नदी में डूबने के 60 घंटे बाद बरामद किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने बांस की झाड़ियों के नीचे से शव को खोज निकाला। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

गदरपुर में बीते तीन दिनों से लापता 8 वर्षीय महक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई थी। आखिरकार, 60 घंटे बाद महक का शव नाहल नदी में बांस की झाड़ियों के नीचे मिला।

महक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share