Breaking News

भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप।

Share

भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप।

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा/ नैनीताल

कालाढूंगी /कोटाबाग। भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल (31) ने शुक्रवार को कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना के बाद परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि एक सिपाही द्वारा मारपीट और अभद्रता से आहत होकर कमल ने यह जानलेवा कदम उठाया, वहीं पुलिस ने मारपीट के आरोपों से साफ इनकार किया है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, सयात गांव निवासी और भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य विशन नगरकोटी पूर्व में मंडल महामंत्री और बीडीसी सदस्य भी रह चुके हैं। शुक्रवार को उनका पुत्र कमल बाइक से जा रहा था, जब स्थानीय चौकी पर एक सिपाही ने उसे चेकिंग के दौरान रोका। परिजनों का दावा है कि सिपाही ने कमल को थप्पड़ मारा और अपमानजनक व्यवहार किया। यह घटना उसे इतनी आहत कर गई कि उसने कोटाबाग बाजार में जाकर जहर खा लिया।

कमल की बिगड़ती हालत देख परिजन पहले उसे बेस अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जहर खाने से पहले की गई कॉल

परिजनों के मुताबिक, जहर खाने से पहले कमल ने अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। पिता विशन नगरकोटी ने बताया कि वह पूरे मामले में उचित जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपेंगे। कमल अपने पिता के साथ ठेकेदारी का काम करता था और एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। उसका बड़ा भाई सेना में कार्यरत है।

पुलिस का पक्ष

मामले में कालाढूंगी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने युवक की आत्महत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें कमल के नशे की लत की जानकारी मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कांस्टेबल द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट या दुर्व्यवहार की बात सामने नहीं आई है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी की जा रही है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Rajeev Chawla


Share