Breaking News

*”उत्तराखंड में परमानेंट डीजीपी के नाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड में स्थायी डीजीपी की नियुक्त नहीं होने पर नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब मांगा है, सूत्र के मुताबिक एक दो दिन में धामी सरकार स्थायी डीजीपी के नाम पर फैसला ले सकती है।

बता दें की वर्तमान में आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हैं, बता दें की डीजीपी की स्थायी नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ कुछ राज्यों को भी सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह के अंदर सरकारों से जवाब मांगा है. यह नोटिस स्थायी नियुक्ति में आदेशों की अवहेलना को लेकर दिया गया है, बता दें की उत्तराखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़ और झारखंड को नोटिस जारी हुआ है।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share