
चेक बाउंस मामलों में अब ईमेल और वाट्सएप से भेजे जाएंगे समन….
नैनीताल। उत्तराखंड में चेक बाउंस से जुड़े मामलों में अब कोर्ट की प्रक्रिया और तेज हो गई है। हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों में ईमेल और वाट्सएप के माध्यम से समन जारी करने की अनुमति दे दी है।
हाईकोर्ट के महानिबंधक योगेश कुमार गुप्ता द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस रूल्स–2025 के तहत अब पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भी समन भेजे जा सकेंगे। इसमें ईमेल, मोबाइल नंबर और वाट्सएप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
नए नियमों के तहत शिकायतकर्ता को केस दर्ज करते समय आरोपी की ईमेल आईडी और वाट्सएप डिटेल अनिवार्य रूप से देनी होगी। साथ ही दी गई जानकारी की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए शपथपत्र भी दाखिल करना होगा।
प्रत्येक शिकायत के साथ एक निर्धारित प्रारूप में सारांश संलग्न किया जाएगा, जिसे कोर्ट स्टाफ द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज किया जाएगा। समन जारी करने से पहले बीएनएस की धारा 223 के अंतर्गत किसी अतिरिक्त प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी।
सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि कोर्ट के सॉफ्टवेयर सिस्टम में एक नया ड्राफ्ट टेम्पलेट जोड़ा गया है, जो समय-सीमा की गणना स्वतः करेगा। इससे मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी।
