ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के नैनीताल जिले में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना के चलते पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी किए हैं। डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
कुमाऊं मंडल के नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। खासतौर पर जाम से निपटने और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को क्रिसमस और नए साल के मौके पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदलाव हो सकता है, जिससे सड़कें खतरनाक हो सकती हैं। पर्यटकों को मौसम खराब होने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना