Breaking News

*”STF की बड़ी कार्रवाई: 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़!”*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और पुलभट्टा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 200 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एसटीएफ टीम ने पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ मिलकर 15 फरवरी 2025 को यह अभियान चलाया। सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला और प्रभारी निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल गोविंद बिष्ट की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी का नाम व विवरण:

  • नाम: तसब्बर हुसैन (50 वर्ष)
  • पिता का नाम: अकबर हुसैन
  • निवासी: ग्राम सैजना, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंह नगर

कैसे पकड़ा गया तस्कर?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन (स्मैक) वह और मोहम्मद हसन बरेली से लेकर आए थे, जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। हालांकि, पुलिस दबिश के दौरान मोहम्मद हसन फरार हो गया।

तसब्बर हुसैन ने यह भी कबूल किया कि वह और मोहम्मद हसन लंबे समय से ऊधमसिंह नगर और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

जांच में सामने आया है कि तसब्बर हुसैन के खिलाफ पहले से ही मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और अन्य ड्रग्स तस्करों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बरामदगी:

✅ 200 ग्राम हेरोइन (स्मैक)

✅ अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश

जनता से एसटीएफ की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने नशे से दूर रहने और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है।

एसटीएफ से संपर्क करें:

☎ 0135-2656202, 9412029536

एसटीएफ उत्तराखंड टीम:

1. SI केजी मठपाल

2. ASI प्रकाश भगत

3. हेड कांस्टेबल गोविंद बिष्ट

4. हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह

5. हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट

6. हेड कांस्टेबल किशोर कुमार

7. कांस्टेबल गुरवंत सिंह

8. हेड कांस्टेबल संजय कुमार

थाना पुलभट्टा पुलिस टीम:

1. अपर उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र

2. कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद

3. कांस्टेबल अनिल कुमार


Share