Breaking News

“एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 65 लाख की अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बरेली से, जहां एसटीएफ और बिथरी चैनपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लखनऊ-बरेली हाईवे पर एक ट्रक से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6.5 किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है।

👉 झारखंड से लाई गई थी अफीम, कई राज्यों में होती थी सप्लाई।

👉 गिरोह के सदस्य पिछले 3 साल से इस धंधे में सक्रिय थे।

👉 ट्रक, 4 मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद।

फिलहाल पुलिस और एसटीएफ इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ये गिरोह कब से सक्रिय था और इसमें कौन-कौन शामिल है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।

 


Share