Breaking News

*”भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश को एसएसबी ने किया नाकाम”, दो तस्करों को नशे के इतने इंजेक्शन के साथ दबोचा।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एसएसबी ने एक बार फिर भारत सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है, बता दें की एसएसपी ने दो नेपाली नशा तस्करों को बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ हिरासत में लेकर टनकपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।

57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज की सीमा चौकी टनकपुर को भारी सफलता मिली है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने प्रतिबंधित/गैर कानूनी दवाइयों की तस्करी मे शामिल दो युवकों को चेकिंग के दौरान बॉर्डर पर धर दबोचा। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन एवं निरीक्षक हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत टनकपुर चेक पोस्ट पर जाँच की जा रही थी। इस दौरान भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो नेपाली नागरिक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। नशीली प्रतिबंध दवाइयों की तस्करी में शामिल जेनिश चौधरी और ईश्वर दंगौरा को रोका गया। जाँच के उपरांत उनके पास से प्रतिबंधित/गैर क़ानूनी दवाइयाँ पाई गईं जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। दोनों युवकों के पास से BUPRENORPHINE के 110 तथा promethazine के 130 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए। दोनों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए टनकपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। टनकपुर कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मौके पर उप निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी उमेश आदि मौजूद रहे


Share