ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में एक छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत पर नया मोड़ आ गया है, मां ने दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए हैं, बता दें कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के ईसाई नगर में रहने वाले अनुराग गवन की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अनुराग, जो लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था, की सड़क हादसे में मौत की सूचना पुलिस ने परिवार को दी। हालांकि, अनुराग की मां कीर्तिका ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए इसे हत्या करार दिया है।
मां ने मुखानी थाने में तहरीर देकर अनुराग के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रविवार शाम एक फोन कॉल के बाद अनुराग का दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया। अगले दिन पुलिस ने परिवार को उसकी मौत की खबर दी।
मां ने लगाए पुलिस पर भी सवाल
अनुराग की मां का आरोप है कि पुलिस ने हादसे के बारे में सही जानकारी नहीं दी और मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा परिवार का इकलौता चिराग था और उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, अनुराग के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की तह तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट तय करेगी कि अनुराग की मौत सड़क हादसे में हुई है या इसके पीछे कोई साजिश है।