
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीजेपी हाईकमान ने कमल जिंदल पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें उधमसिंहनगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा की।
कमल जिंदल ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत और सहकारिता चुनाव को चुनौती के रूप में लेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने कमल जिंदल को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की उम्मीद जताई।