Breaking News

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भीषण सड़क हादसा हो गया जहां 5 की मौत, 8 घायल हो गए वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-719 पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

कैसे हुआ हादसा?

मृतकों के परिजनों और अधिकारियों के अनुसार, भिंड कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में “भात” पहनाने आए थे। शादी की रस्म निभाने के बाद परिवार के कुछ सदस्य मंगलवार सुबह अपने घर भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे। सड़क किनारे लोडिंग वाहन खड़ा कर लोग उसमें बैठ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी।

हादसे में लोडिंग के पीछे खड़े गिरीश नारायण के भाई, उनकी पत्नी और साली बाइक पर सवार थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

घायलों का हाल

हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के जरिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से 7 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल पर कोहराम, ग्रामीणों का चक्काजाम

इस हृदयविदारक घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क संकरी होने के कारण लगातार हादसे होते रहते हैं। यह 24 घंटे में दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले रविवार को भी इसी जगह एक ट्रक ने शादी से लौट रहे युवक को कुचल दिया था, घटना की सूचना मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की।

परिवार की खुशियां मातम में बदली

जिस परिवार में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अब मातम छा गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share