ख़बर पड़ताल:- रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बनपुर मे आज से लगभग 20 दिन पूर्व 13 वर्ष नाबालिक बच्चे कार्तिक का अचानक गायब हो जाना चर्चा का विषय बन गया था कार्तिक के पिता ने थाना भगवानपुर में अपने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी बच्चों के गायब हो जाने के 5 दिन बाद ही गांव खुब्बनपुर के ईख के खेत से कार्तिक का शब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और कार्तिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था यह घटना पुलिस के लिए दांतों तले लोहे के चने चबाने के समान थी पुलिस ने बड़ी मेहनत और मस्कत के साथ कार्तिक की हत्या करने वाले अजय शर्मा को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परविंदर डोबाल मैं बताया कि अजय शर्मा जिसने कार्तिक की हत्या की थी काफी लंबे समय से खुब्बनपुर गांव में ही किराए के मकान में राहत चला आ रहा है अजय शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ईख के खेत में अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था तो इसी दौरान कार्तिक ने उन्हें देख लिया था कार्तिक को इस बात का भय बना हुआ था की कही कार्तिक पूरा मामला किसी को ना बता दे इसी भय के कारण अजय शर्मा ने कार्तिक को एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्यारे की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।