ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर के गदरपुर के भाखड़ा नदी के पास जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मचा गया, पुलिस जांच में जुट गई है।
आपको बता दें गदरपुर के भाखड़ा नदी के पास जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय मनोज सैनी निवासी कुंदन नगर नाम का व्यक्ति था । थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने कहा की शरीर में कई जगह जलने के निशान है जांच का विषय है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति का पता लग पाएगा। आपको बता दें कि बीते 20 सितंबर को एक खेत में टुकटुक चालक की लाश मिली थी, उसके ठीक 3 दिन बाद आज देर शाम इस 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है उधम सिंह नगर जिले में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब देखना होगा की इस मामले में क्या सामने निकल कर आता है।