Breaking News

उत्तराखंड पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ पदोन्नति सम्मान।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– आज उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक विशेष पीपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों, सुश्री निहारिका तोमर और श्री जितेंद्र कुमार मेहरा, को पुलिस अधीक्षक (वरिष्ठ वेतनमान) के पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में बैज पहनाए।

 

इस अवसर पर श्री सेठ ने दोनों अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवा में योगदान का परिणाम है।

 

उत्तराखंड पुलिस परिवार ने भी सुश्री निहारिका तोमर और श्री जितेंद्र कुमार मेहरा को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

पुलिस मुख्यालय में इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।


Share