Bharat” आई पाकिस्तान से सीमा हैदर अपने 4 बच्चों को भी साथ लेकर आई थी, उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर हमेशा अपने बच्चों को अपने पास लाने की बात करता दिखता है, अब बाद खबर ये सामने आ रही है की पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अब बच्चों को अपने पास बुलाना चाहता है. इसको लेकर गुलाम ने भारत में एक वकील भी खोज लिया है. वकील का कहना है कि बच्चे गुलाम हैदर के हैं, ऐसे में हम गुलाम की पूरी मदद करेंगे. बच्चों को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में केस जा सकता है, क्योंकि गुलाम हैदर ने अपने भारतीय वकील को वकालतनामा भेज दिया है। गुलाम हैदर के वकील का नाम मोमिन मलिक है. पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील अंसार बर्नी के ट्रस्ट ने भारतीय वकील मोमिन मलिक से गुलाम हैदर की मदद के लिए अनुरोध किया था. मोमिन अब सुप्रीम कोर्ट में गुलाम के लिए केस लडेंगे. इससे भारत में सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब बच्चे पाकिस्तान वापस आएंगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम हैदर ने कहा कि उन्हें एक अच्छा भारतीय वकील मिल गया है. हैदर ने उम्मीद जताई है कि अब उनके बच्चे पाकिस्तान वापस आ जाएंगे. गुलाम ने बताया कि उनके वकील ने कहा है कि बच्चे गुलाम के ही हैं, ऐसे में बच्चों को गुलाम से कोई अलग नहीं कर सकता है. इस पूरे मामले में वकील मोमिन मलिक ने कहा है कि वह अपने पाकिस्तानी मुवक्किल गुलाम हैदर की पूरी मदद करेंगे।
सीमा हैदर भी एक्टिव, बोलीं-कौन सा कानून करेगा अलग
दूसरी तरफ सीमा हैदर भी सक्रिय हैं, उन्होंने कहा कि भला ऐसा कौन सा कानून है, जो बच्चों को मां से अलग कर सकता है. सीमा ने कहा कि उनके बच्चे अब गुलाम को पहचान भी नहीं पाएंगे. अगर मेरे बच्चे पाकिस्तान जाते हैं तो पाकिस्तान के लोग मेरे बच्चों को जीने नहीं देंगे. सीमा ने यह भी कहा कि ऐसा दुनिया में कोई कानून नहीं जो बच्चों को मां से अलग करे।
सीमा हैदर के वकील ने क्या कहा?
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि भारत का कानून सबके लिए है, गुलाम हैदर भी कानून के तहत मुकदमा कर सकते हैं. बच्चों पर मां का भी अधिकार है और बच्चे स्वयं इस बात को कह सकते हैं कि उनको किसके साथ रहना है. एपी सिंह ने कहा कि भारत का कानून कहता है कि बच्चों की सुरक्षा होनी चाहिए. ऐसे बच्चों और सीमा हैदर से भी पूछा जाएगा. दोनों को सुनने के बाद ही कोर्ट कोई फैसला करेगा. इस मामले में मां की भी अहम भूमिका होती है। गुलाम हैदर इसके पहले सीमा को धमकी भी दे चुका है कि यदि उसके बच्चे वापस नहीं किए गए तो वह आत्महत्या कर लेगा. वहीं गुलाम हैदर भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट तक से अपनों को पाने के लिए गुहार लगा चुका है. गुलाम हैदर अब सिर्फ बच्चों को चाहता है, वह सीमा से कोई संबंध नहीं रखना चाहता है, जबकि पहले गुलाम सीमा को पाकिस्तान बुला रहा था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना