हल्द्वानी में हाईलेवल सुरक्षा बैठक, पुलिस को दिए सख्त निर्देश – कानून-व्यवस्था अलर्ट मोड पर

हल्द्वानी— उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए IG कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल ने मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए रणनीति तय की है। सोमवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता IG अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड नीलेश आनंद भरणे ने की। उन्होंने वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों, निरीक्षकों और पुलिस बल को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
IG भरणे ने कहा, “हर अधिकारी को थ्रेट अवधारणाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतनी है। पुलिसकर्मियों को जनता से मित्रवत व्यवहार रखना होगा और अपने-अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा।”
इस अवसर पर IG सुरक्षा एवं अभिसूचना करन सिंह नगन्याल, SSP नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, SP क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, SP सिटी हल्द्वानी, SP अपराध उधमसिंह नगर समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधन की बारीकियों पर चर्चा की।
मुख्य निर्देशों में शामिल रहे:
वीवीआईपी रूट की सुरक्षा सुनिश्चित करना
अनधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह रोक
रूफटॉप ड्यूटी की कड़ी निगरानी
बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम
संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रिपोर्टिंग
जनसुविधा और सुरक्षा के बीच संतुलन
IG अभिसूचना ने हालिया आतंकी गतिविधियों की ओर संकेत करते हुए उच्च सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए।
फोर्स डिप्लॉयमेंट की व्यवस्था इस प्रकार की गई है:
राजपत्रित अधिकारी: 29
निरीक्षक / उपनिरीक्षक: 289
हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल: 776
फ्लीट रिहर्सल के बाद IG कानून व्यवस्था द्वारा डिब्रीफिंग की गई, जिसमें रूट प्लान, बैरिकेडिंग, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जैसे बिंदुओं की विशेष समीक्षा हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पंकज भट्ट (सेनानायक 31वीं/46वीं वाहिनी), अर्पण यदुवंशी (SDRF), देवेंद्र पींचा (SSP अल्मोड़ा), चन्द्रशेखर आर. घोड़के (SP बागेश्वर), रामचंद्र राजगुरु (IRB, रामनगर), हरीश वर्मा (SP क्षेत्रीय, हल्द्वानी), निहारिका तोमर (SP अपराध/यातायात, उधमसिंह नगर) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।