Breaking News

*सरदार जोगिंदर सिंह संधू बने नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष*

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ हरबंस सिंह चुघ के द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने के उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से सरदार जोगिंदर सिंह संधू को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ज्ञात हो कि नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ हरबंस सिंह चुघ का नाम जुड़ने के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों को सौप दिया था। जिसे गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा स्वीकार करते हुए नवनियुक्त सरदार जोगिंदर सिंह संधू को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर एवं पदाधिकारियों के साथ गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में जाकर माथा टेका और गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने अरदास करने के उपरांत अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष बने सरदार जोगिंदर सिंह को सरोपा पहनकर व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया और उनको अध्यक्ष पद की शुभकामनाएं दी गई।


Share