Breaking News

रुद्रपुर: सड़क हादसे में संदीप दानू की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Share

रुद्रपुर: सड़क हादसे में संदीप दानू की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

रुद्रपुर। शहर के पहाड़गंज निवासी संदीप दानू की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास हुआ, जहां होंडा सिटी कार और स्कूटी में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए स्कूटी सवार संदीप दानू को आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदीप दानू की मौत की खबर जैसे ही उनके मोहल्ले में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और क्षेत्र के लोग इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं।

फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

Rajeev Chawla


Share