ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने के बाद जहां ब्याज माफिया अपने-अपने बिलों में घुस गए थे। लेकिन अब फिर सक्रिय तौर पर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसा एक मामला रुद्रपुर के आवास विकास चौकी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के आत्महत्या का सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली ओर शव को पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइट नोट नही मिला, जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी 35 वर्षीय हर्ष अरोरा भूरारानी में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते था और आवास विकास में अपनी मां के साथ रहते था। बताया जा रहा है कि युवक की मां नजदीक ही कीर्तन में गई थी और बुधवार की शाम छह बजे जब घर पहुंची,तो हर्ष के कमरे का दरवाजा बंद था। मां द्वारा काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तो मां ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। जिस पर लोगो ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो हर्ष फासी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइट नोट नही मिला। पुलिस ने आत्महत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है।
वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक के द्वारा कुछ ब्याज कारोबारी से ब्याज पर पैसा लिया गया था लेकिन उनके द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था और प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते हर्ष ने आत्महत्या की है, 2 साल पहले चिराग अग्रवाल नाम के ब्याज माफिया के आतंक के चलते कई लोग सुसाइड कर चुके थे। तो कई लोग अपनी प्रॉपर्टी गवा चुके थे लेकिन पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ब्याज माफियाओ में पुलिस का खौफ था लेकिन आप फिर ब्याज माफिया अपने बिलो से बाहर निकल लोगों का शोषण और प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते युवक, कारोबारी और व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।