रुद्रपुर” ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुसाइड की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
रुद्रपुर, खबर पड़ताल: नए साल की शुरुआत से पहले रुद्रपुर के हंस विहार कॉलोनी के पास एक युवक की देर रात गुजरने वाली ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज होशियार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में इसे सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। हालांकि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन आदि बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी शिनाख्त (पहचान) नहीं हो पाई है।
आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आसपास के थानों और स्थानीय निवासियों से संपर्क कर युवक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।