Breaking News

Rudrapur” मेला घूमने आए दिव्यांग युवक ने इस बात का किया विरोध तो युवकों ने किया चाकू से गोदकर घायल, युवक की हालत गंभीर; संदिग्ध युवकों से पूछताछ में जुटी पुलिस ….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से अपराध की एक और बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ युवकों ने एक दिव्यांग युवक पर चाकू से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं पुलिस द्वारा मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है….

आपको बता दें की रुद्रपुर के सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित अटरिया मेले में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल युवक का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।

पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी स्थित अटरिया मेले में एक दिव्यांग युवक को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. युवक का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक दिव्यांग नंदू कोहली निवासी ट्रांजिट कैंप अटरिया मेले में घूमने गया था. कुछ युवकों ने जब उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया तो उसके द्वारा विरोध किया गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया।

इस दौरान एक युवक ने नंदू के पेट में चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि अटरिया मेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला होने की सूचना मिली थी. घायल का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है. परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share