Breaking News

रुद्रपुर” बरेली से माल छोड़कर वापस घर आ था युवक, अज्ञात वाहन ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सड़क हादसों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं एक बाद एक व्यक्ति सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहा है, एक और मामला सामने आया है जहां रुद्रपुर शहर का रहने वाला व्यक्ति माल छोड़कर वापस घर आ रहा था तभी पिकअप पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई…

आपको बता दें की बरेली से माल छोड़कर आ रहे चालक की पिकअप पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, जगतपुरा रुद्रपुर निवासी संतोष यादव (35) पिकअप में माल ढोने का कार्य करता था। बृहस्पतिवार को संतोष पिकअप में माल छोड़ने कटरा बरेली गया था, देर रात वापस लौटते समय लालपुर में एक अज्ञात वाहन ने पिकअप पर टक्कर मार दी। हादसे में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के दो बच्चे है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share