Breaking News

*Rudrapur” गांधी पार्क में समाजसेवी ललित बिष्ट ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की ये अपील।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के गांधी पार्क में बरसात के पहले मानसून में समाजसेवी ललित सिंह बिष्ट ने वृक्षारोपण किया, बरसात के इस मौसम में शहर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक गांधी पार्क में अपने परिवार जनों की याद में वृक्षारोपण करें, जिससे गांधी पार्क पुनः हरा भरा हो सके।

बता दें की गांधी पार्क में जब से पार्किंग का काम हुआ है, तब रुद्रपुर का दिल कहे जाने वाला ये पार्क पेड़ों और हरियाली की कमी से जूझ रहा है, अगर लोग इसी तरह वृक्षारोपण करेंगे तो ये पार्क फिर से हरा भरा हो जायेगा।

Khabar Padtal Bureau


Share