Breaking News

रुद्रपुर” महिला अधिवक्ता के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता के बेटे ने चेंबर में घुसकर की मारपीट और जान से मारने की कोशिश, घटना से आहत महिला अधिवक्ता ने खाया जहर….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर के जिला सत्र न्यायालय में महिला अधिवक्ता के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता आर०पी० सिहं के बेटे कुनाल ग्रोवर ने चेंबर में घुसकर मारपीट की और साथ ही चाकू से जानलेवा हमला भी किया, जिससे आहत होकर महिला अधिवक्ता ने आज जहर खा लिया जहां उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया बता दें की उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है….

तहरीर के मुताबिक बता दें की पीड़िता एडवोकेट सरिता सक्सेना जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के रूप में विधि व्यवसायस्त है। 1 अप्रैल को करीब 11:30 बजे दिन पर वह रोज की तरह अपने कार्यस्थल अपने चैम्बर नं0 6 में कार्य कर रही थी की तभी वरिष्ठ अधिवक्ता आर०पी० सिहं का बेटा कुनाल ग्रोवर जिसके पिता जी के साथ पीड़िता के साथ अच्छी दोस्ती है जिस कारण कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता से रंजिश मानता चला आ रहा था। उसी समय पर अचानक कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता पर जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया तथा उनका गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया मौके पर जया, प्रिया , रशपाल आदि आ गए जिन्होने बीच बचाव किया और पीड़िता सरिता की जान बच सकी।

लेकिन कुनाल ग्रोवर पीड़िता सरिता को जान से मारने की धमकी व चैम्बर छोडकर जाने की धमकी देकर वहाँ से चला गया। “वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है..”

आपको बता दें की इस पूरी घटना से आहत महिला अधिवक्ता ने आज जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन निजी अस्पताल के डॉक्टर ने हालत देखकर इलाज करने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने महिला अधिवक्ता को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा है।

 

महिला अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर की कॉपी…👇


Share