Breaking News

*रुद्रपुर” दर्दनाक सड़क हादसा” तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 2 युवकों की मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो” रुद्रपुर: हल्द्वानी रोड पर संजय वन के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डस्टर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, शशांक सुयाल (27) और विनोद तिवारी (38), जो कि आवास विकास, रुद्रपुर के निवासी थे, हल्द्वानी से रुद्रपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक और घायलों की स्थिति

हादसे में शशांक और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य चार लोग – कमल भट्ट, उमेश भट्ट, आशीष कुमार और अमन आर्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल उमेश भट्ट को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच की जा रही है, इस दुर्घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसे एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share