Breaking News

Rudrapur” कारोबारी के घर में घुसकर की मारपीट और जान मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज; मुख्य आरोपी कुछ समय पहले ही हुआ था बीजेपी में शामिल…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर से एक और दबंगई का मामला सामने आता है जहां कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए एक शख्स पर घर में घुसकर कारोबारी के परिवार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है, बता दें की मामला रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है जहां एक कारोबारी के घर में घुसकर दबंगई और अराजकता करने वाले दंपती सहित आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है, बता दें की मुख्य आरोपी कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुआ है। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस को केस दर्ज करने में चार दिन का वक्त लग गया, वहीं शिकायतकर्ता ने फायरिंग का आरोप भी लगाया है, पर भाजपा के दबाव में फायरिंग की धारा एफआईआर से हटा दी गई।

जानकारी के मुताबिक कस्तूरी वाटिका बिगवाड़ा निवासी मुकेश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि वर्ष 2023 में उसने अरुण खुराना उर्फ सोनू खुराना निवासी श्यामा श्याम गार्डन भूरारानी रोड के साथ साझीदारी में कारोबार किया था, इसके हिसाब को लेकर उनका सोनू से विवाद चल रहा है। इस कारण सोनू उससे और परिवार से रंजिश रखता है।

आरोप है कि एक जून की सुबह ढाई बजे अरुण उर्फ सोनू, उसकी पत्नी शिवानी खुराना, साथी अरुण अरोरा, विक्की मुंजाल, नीरज बाजपेई, अभिनव बाजपाई, साहिल और एक अज्ञात युवक दो कारों में उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने उसके घर पर पत्थर फेंकने के साथ ही गालीगलौज की। जब उनकी पत्नी बाहर आई तो सोनू ने उसके पेट पर ईंट मार दी। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह घटना आसपड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

बताया कि आरोपी दबंग किस्म के राजनैतिक लोग हैं और घटना के बाद से ही परिवार डरा सहमा है। बताया कि आरोपी के रिश्तेदार भाजपा के बड़े नेता हैं। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

कालोनी के लोगों ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग

कस्तूरी वाटिका में हुई घटना से कालोनीवासियों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ट्रांजिट कैंप एसएचओ के नाम पर दिए पत्र में लोगों ने कहा कि एक जून को असमाजिकतत्वों ने कालोनी में प्रवेश किया था। इन लोगों ने कालोनी परिवार के सदस्य मुकेश कुमार के घर पर पथराव और अराजतकता की। इसके साथ ही फायरिंग की गई थी। यह घटना निंदनीय है। उन्होंने कालोनी परिवार की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। पत्र में अनुज कुमार, समीर गौड़, पवन कुमार सहित कालोनी के 146 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share