ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में घनी आबादी का फायदा उठाते हुए घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें दस घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए और आरोपियों की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।
शुक्रवार को शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रांजिट कैंप के ठाकुर नगर में छापामार कार्रवाई की। जिसमें पाया कि तीन प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर की रिफिलिंग कर दुरुपयोग किया जा रहे है। जिस पर टीम ने सात भरे हुए सिलेंडर,एक पांच किलो का सिलेंडर और दो रिफिलिंग सिलेंडर बरामद किए। टीम ने आरोपियों से पूछताछ की,तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिस पर टीम ने बरा मद सिलेंडर को रामपुर रोड़ स्थित एजेंसी के सुपुर्द कर दिया है। उधर,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मलकीत ने बताया कि छापामार कार्रवाई अभी जारी रहेगी,क्योकि अभी वार्ड से गैस रिफिलिंग होने की शिकायत मिल रही है।