5 साल पहले कांग्रेस बीजेपी से हुए थे दिलीप अधिकारी, अब फिर बीजेपी का दामन थाम लिया है, कांग्रेस को चुनाव से पहले और झटका लगा है, क्योंकि इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और शायद ये एक बड़ी हानि भी कह सकते हैं क्योंकि इससे बंगाली वोट और अधिक संख्या में बीजेपी की झोली में चले जाएंगे….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी एक और जहां जोरो शोरो में है तो वहीं आपको बता दें की कांग्रेस के बड़े नेता ने कांग्रेस को झटका देते हुए आज भाजपा का दामन थाम लिया है, हम बात कर रहे हैं हमेशा भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी की, जिन्होंने आज शहर के विधायक शिव अरोड़ा के, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश कोली के सामने आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया है, उनके साथ साथ कांग्रेस नेता एम पी मौर्य, रोबिन विश्वास, मिंटू, ने बीजेपी का दामन थाम लिया…
वहीं विधायक शिव अरोरा ने कहा की हमारे जो बिछड़े हुए भाई बंधु है वह हमारे पास वापस आ रहे हैं, इससे हमारी पार्टी और भी मजबूत होगी। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और दिलीप अधिकारी का स्वागत भी किया…
इस दौरान दिलीप अधिकारी ने कहा की मैं 440 करंट वोल्ट का कार्यकर्ता था जब वहां पर गया तब पता चला कि वहां पर तो सब बर्फ की सिल्ली में रहने वाले लोग हैं, और मैं तो बर्फ की सिल्ली बनने वाला आदमी हूं नहीं इसलिए मैं वापस 440 करंट वोल्ट के पास वापस आ गया, साथ ही उन्होंने ने विधायक शिव अरोरा को 440 करंट वोल्ट बताया, कहा की 440 करंट वोल्ट के साथ मिलकर काम करेंगे और इसको 3 हजार 3 सौ करंट वोल्ट बनायेगे। साथ ही मिलकर काम करेंगे और पार्टी को और भी ज्यादा मजबूत करेंगे…