Breaking News

रुद्रपुर” फर्जी निवास प्रमाण पत्र देकर जमीन का कराया बैनामा” रजिस्ट्री में गवाह बने युवक ने जिलाधिकारी को दी शिकायत

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में लागतार बाहरी लोगों द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए जिले में जमीनों का धरल्ले से बैनामा किया जा रहा है, एक और मामला रुद्रपुर से सामने आया है जहां जिले के छतरपुर के रहने वाले नागेन्द्र चंद्र भट्ट द्वारा जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को शिकायत पत्र देकर बैनामे में दी गयी गवाही को निरस्त करने का निवेदन किया है, नागेंद्र ने आरोप लगाया की जैन कॉलोनी रुद्रपुर के रहने वाले अंकित बोस ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र देकर जमीन का बैनामा कराया है…

उधमसिंहनगर जिले के छतरपुर के रहने वाले नागेन्द्र चन्द्र भट्ट ने बताया की 10.01.2023 को उपनिबन्धक कार्यालय रूद्रपुर में क्रेता अंकित बोस निवासी नई जैन कॉलोनी रूद्रपुर द्वारा श्रीमती नमिता राय पत्नी श्री ज्योति रंजन राय निवासी दुर्गापुर नंबर 2 श्रीरामपुर पोस्ट दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर से श्रीरामपुर तहसील रुद्रपुर में 0.0576 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई थी। उक्त बैनामे में नागेन्द्र चन्द्र को भी क्रेता अंकित बोस द्वारा विश्वास मे लेकर अपनी ओर से उक्त बैनामे में साक्ष्य (गवाह) बनाया गया है।

नागेन्द्र ने कहा की अंकित बोस द्वारा उक्त बैनामा में फर्जी स्वामित्व व उत्तराखण्ड का भूमिधरी (मूल निवासी) बताया गया जो कि उत्तराखण्ड में विधि सम्मत नहीं है। जिलाधिकारी से निवेदन किया गया है की क्रेता अंकित बोस के द्वारा दाखिल किया गया तथाकथित भूमिस्वामित्व (उत्तराखण्ड का भूमिधरी) कि सत्यता की जाँच कर नागेन्द्र की उक्त बैनामे में दी गयी गवाही को निरस्त कर दिया जाए।


Share