Breaking News

*रुद्रपुर” कई दिनों से लापता युवक का जंगल में मिला शव” बेहरमी से की गई हत्या; पुलिस हिरासत में संदिग्ध।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधमसिंह नगर जिले के सिडकुल की एक कंपनी से लापता युवक का शव पंतनगर में जंगल से बरामद किया गया, वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिसपर हत्या की आशंका है, बता दें कि बीते 28 नवंबर से लापता टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मी नरेंद्र सिंह खाती का शव पंतनगर में जंगल से बरामद हुआ है। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता जिला नैनीताल का रहने वाला था, 28 नवंबर को नरेंद्र ड्यूटी करने के बाद घर नहीं लौटा था। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है ।मामले में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है, पुलिस संदिग्ध को लेकर घटनास्थल पर गई है। इसी युवक पर हत्या करने का शक है। दोपहर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।

पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है. पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था. 28 नवम्बर की सुबह वह ड्यूटी को निकाला था, लेकिन घर लौट कर न

परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था. लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की. साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की. जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए. आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है. पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share