Breaking News

*”रुद्रपुर” के व्यापारी ने बहु उसके भाई, पिता पर लगाया ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप, जांच में जुटी पुलिस।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर में एक व्यापारी ने अपनी बहू, उसके भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि इन लोगों ने झूठे मुकदमे की धमकी देकर उनसे 47 लाख 50 हजार रुपये वसूल किए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। व्यापारी का कहना है कि उनके बेटे की शादी 26 जून 2023 को गुरुग्राम की एक युवती से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही बहू का व्यवहार बदल गया, व्यापारी के मुताबिक, बहू और उसका भाई उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग करने लगे। डर के मारे व्यापारी ने 15 नवंबर 2023 को बहू और बेटे के संयुक्त खाते में 17 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए, जो बाद में बहू ने अपने भाई के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

“बहू और उसका भाई कहने लगे कि उन्होंने बहन की शादी सिर्फ पैसे ऐंठने के लिए की है। मैंने डर के मारे उन्हें कई बार पैसे दिए, लेकिन उनका लालच बढ़ता ही गया।”

व्यापारी का यह भी आरोप है कि इस ठगी में उनकी बहू के पिता भी शामिल हैं। पुलिस ने बहू, उसके भाई और पिता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

“व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।


Share