Breaking News

रामनगर: यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले रोडवेज बस चालक पर मुकदमा दर्ज

Share

रामनगर। पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बारिश का असर रामनगर क्षेत्र के बरसाती नालों में भी साफ दिखाई दे रहा है। कई नाले पूरी तरह उफान पर हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।

इसी बीच, रामनगर के धनगढ़ी बरसाती नाले में रोडवेज बस को उतारने के मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय नाले में पानी का तेज बहाव था। मौके पर मौजूद रामनगर पुलिस के सिपाही राजीव कुमार ने बस चालक को नाले में गाड़ी न उतारने की चेतावनी दी थी, लेकिन चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।

पुलिस तहरीर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धनगढ़ी नाला उफान पर था, जिस कारण रामनगर की ओर से आने वाले वाहनों को रोका गया था। बावजूद इसके, रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 5991 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बस को नाले में उतार दिया। बस में उस समय 10-12 यात्री सवार थे।

तेज बहाव के कारण बस बीच नाले में फंस गई, जिसे बाद में JCB मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना से यात्रियों की जान पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।

पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर नंबर 289/25 धारा 281/125 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

बाइट: मनोज नयाल,
एसएसआई, रामनगर पुलिस

Rajeev Chawla


Share