41 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई शुरू…..

RAJEEV CHAWLA/ EDITOR
ख़बर पड़ताल: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ने जा रही है। यातायात पुलिस ने ऐसे 41,000 वाहनों की पहचान की है, जिन पर 10 या उससे अधिक चालान लंबित हैं। अब इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने जानकारी दी कि यातायात पुलिस ने नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहनों की सूची तैयार कर ली है। पहले चरण में 132 वाहनों की सूची परिवहन विभाग को भेज दी गई है, जिनका पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की गई है।
एडीसीपी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिन वाहन मालिकों के नाम पर दस या उससे अधिक ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन रद्द होने का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो।
यातायात विभाग की इस सख़्ती का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाना है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा