ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में आसमान से बारिश के साथ साथ मौत भी बरस रही है, देवभूमि भारी बारिश के बीच मौत का तांडव मचा हुआ है बता दें की एक और दर्दनाक खबर सामने आई है खान मकान ढहने से एक गर्भवती महिला की जान चली गई. महिला सात माह की गर्भवती थी. वहीं, गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चमोली में बीती शाम यानी 31 जुलाई की देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण गैरसैंण तहसील के ग्राम पंचायत रोहिड़ा के झोडू सिमार तोक में एक मकान गिर गया. जिससे उसके नीचे मलबे में दबने से एक सात माह की गर्भवती दीपा देवी पत्नी राकेश भारती (उम्र 26 वर्ष) की मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा: प्रधान प्रतिनिधि गोविंद सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे के आस पास महिला ये देखने गई थी कि कहीं घर के अंदर पानी तो नहीं घुस गया. तभी मकान भरभरा कर गिर गया. जिसके नीचे महिला दब गई. ग्रामीणों ने कई घंटों की खोजबीन के बाद महिला को मलबे से बाहर निकाला. साथ ही मामले की पूरी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी।
वहीं, जगह-जगह रोड टूटने और गांव का रास्ता करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल होने से प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस की टीम भी सुबह 3 बजे तक मौके पर पहुंच पाई. आज सुबह महिला को प्रशासन के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपा देवी को मृत घोषित कर दिया.
गैरसैंण थाना पुलिस ने बताया कि दीपा देवी 7 महीने की गर्भवती थी. बताया जा रहा कि मकान कच्चा था और मकान के पीछे से मलबा आने से एक हिस्सा टूट गया है. उसमें दीपा देवी निवास कर रही थीं. पुलिस की ओर से विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पंचनामा भरकर दीपा देवी की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना