Breaking News

*”देवभूमि में बारिश ने मचाई तबाही” एक तरफ टिहरी में बादल फटने से मलबे की चपेट में आया होटल, 3 लोगों की मौत, तो वहीं हरिद्वार में मकान ढहने से 2 की गई जान।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में भारी बारिश ने हर तरफ तबाही मचा रखी है, कई घर और होटल मलबे की चपेट में आकर बह गए हैं, वहीं बता दें की टिहरी में बादल फटने से होटल मलबे की चपेट में आ गया. मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. कई गाड़ियां भी मलबे और बाढ़ में बह गई हैं. हरिद्वार में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हुई है. आसमान से बरसी आफत के दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव से बात कर सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है।

जनपद के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से होटल बह गया. मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई है. एसडीआरएफ मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी बृजेश भट्ट ने बताया कि जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य जारी है, टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है. बादल फटने से एक परिवार के तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इनका पता लगाया तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं. उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है. इन लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला. जहां से उसे रेस्क्यू करके पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया।

हरिद्वार में भी बारिश आफत बनकर टूटी. यहां बारिश के कारण मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है. बारिश के दौरान मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए. जिनको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया. वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मोहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share