Breaking News

*पुलिसकर्मी ने दिखाई वर्दी में गुंडागर्दी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई; कर दिया सस्पेंड; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं एक और मामला राजधानी देहरादून का है जहां युवक से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बीते दिन पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है. जिसके बाद एसएसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है।

देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. मारपीट की घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी ने कार्रवाई की है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को सौंपी गई है. वहीं एसएसपी ने कहा है कि सभी के लिए कानून बराबर है. सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से एक पुलिसकर्मी युवक की पिटाई कर रहा है।

गौर हो कि 06 अगस्त को थाना सहसपुर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शाम के समय अपने व्यक्तिगत काम से सभावाला रोड गए थे. जहां पर सभावाला की ओर से आते हुए एक बाइक सवार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और बाइक सवार मौके से भाग निकला. दुर्घटना में हेड कांस्टेबल प्रदीप के हाथ, पैर, कमर और सिर में गुम चोटें आई. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जिनका वर्तमान में हायर सेंटर ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट से इलाज चल रहा है।

घटना के बाद उसी दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार और कुछ लोग, जो सभावाला रोड पर मौजूद थे,उनके द्वारा दुर्घटना कर भागने वाले मोटर साइकिल चालक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया गया और कांस्टेबल सौरभ कुमार ने उसके साथ मारपीट की. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि युवक के साथ पुलिसकर्मी द्वारा पिटाई का मामला संज्ञान में आने के बाद कांस्टेबल सौरभ कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था. लेकिन प्राथमिक जानकारी बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है और इस पूरे मामले की जांच सीओ विकास नगर को सौंपी गई है. साथ ही कहा है कि कानून सभी के लिए बराबर है. वहीं बीते दिन कास्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share