Breaking News

रुद्रपुर में देर रात आधा दर्जन राउंड फ़ायरिंग” सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बीती रात करीब 1:00 बजे के आसपास एक युवक से आपसी कहासुनी होने के बाद हुए विवाद के चलते करीब 7 से 8 युवक तलवार, लाठी और तमंचे से लेस होकर रुद्रपुर के भूरारानी में घुस जाते हैं। जिसके बाद वह लड़के को ढूंढते हैं। लेकिन जब वह लड़का नहीं मिलता तो वह गांव के अलग-अलग जगह पर करीब आधा दर्जन फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। जिससे भूरारानी में हड़कंप मच जाता है।

इलाके के निवर्तमान पार्षद मोहनखेड़ा घटना की सूचना पुलिस को देते हैं लेकिन पुलिस नहीं मिलती इसके बाद में लगातार 112 पर कई बार फोन करते हैं और इलाके में गोली की सूचना के बाद कितनी गंभीर पुलिस होती है कि एक चीता बाईक पर दो कांस्टेबल मोकाया वारदात पर पहुंचते हैं। खबर पड़ताल से बातचीत में मोहन खेड़ा ने बताया कि लगातार पुलिस को फोन करते रहे कि बुरा रानी इलाके में गोलियां चली है इसके बावजूद पुलिस काफी देरी के साथ पहुंचे रात पहुंचे बदमाशो की मनसा मामूली कहासुनी के चलते एक युवक से हुए विवाद में उसकी हत्या करना था। जिसके सीसीटीवी फुटेज अलग-अलग जगह पर कैद हुई है जिसमें बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर इलाके में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सभी बदमाश बिंदुखेड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार कितने राउंड फायरिंग हुई। लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि करीबन 5 से 6 राउंड अलग-अलग जगह पर फायरिंग की गई।


Share