

रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने आरआर सिनेमा परिसर में संचालित तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को कई अनियमितताएं मिलीं, जिसके चलते तीनों स्पा सेंटरों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और हरिद्वार से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने हरिद्वार हाईवे किनारे स्थित आरआर सिनेमा परिसर में छापेमारी की। पुलिस ने स्पा सेंटरों के अंदर बारीकी से जांच की और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की।
जांच के दौरान पुलिस को स्पा सेंटरों में दस्तावेजों और रिकॉर्ड में कई अनियमितताएं मिलीं। इस पर टीम ने सेंटर संचालकों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और तीनों स्पा सेंटरों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
एसपी देहात, शेखर चंद्र सुयाल:
“तीनों स्पा सेंटरों में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है। साथ ही कर्मचारियों का सत्यापन भी किया गया है।”
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 11 कर्मचारियों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। अधिकारियों ने साफ किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।