ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस और उत्तराखंड पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी कई अपराधिक मामलों में उत्तराखंड से 22 सालों से वांछित चल रहा था।
क्या है पूरा मामला
डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया नवादा नहर पुल पर मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड से पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे बदमाश के लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी।तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता नजर आया। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी वहां से भागने लगा। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जो घायल होकर गीर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नौशाद बताया।
यहां से था फरार
डीएसपी ने बताया गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 22 वर्षो से उत्तराखंड से लूट, डकैती के प्रयास के मामलों में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उन्होंने बताया पकड़े गए बदमाश नौशाद (उत्तराखंड) के नैनीताल के थाना हल्द्वानी, यूपी के (हापुड़) में थाना पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली और (राजस्थान) के गीडवाना के थाने में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। एक बाइक, एक तमंचा और मोबाइल फोन बरामद हुए हुआ है।