Breaking News

नैनीताल: अधिवक्ता के घर रह रही छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल, — तल्लीताल क्षेत्र के पुराना कोयला टाल इलाके में एक अधिवक्ता के घर में किराए पर रह रही इंटरमीडिएट की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 18 वर्षीय रेनू खत्री का शव उसके कमरे में दरवाजे की चौखट से फंदे पर लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रेनू खत्री मूल रूप से कैंचीधाम तहसील क्षेत्र की रहने वाली थी। वह पढ़ाई के सिलसिले में तल्लीताल में एक अधिवक्ता के घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रह रही थी। बताया गया कि मंगलवार सुबह जब युवती ने देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो अधिवक्ता ने पिछले रास्ते से झांककर देखा और युवती को फंदे से लटका पाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

मौके की स्थिति ने खड़े किए सवाल
पुलिस के अनुसार, मौके पर एक पैर कुर्सी पर और दूसरा ज़मीन को छू रहा था, जिससे घटना की परिस्थितियों पर सवाल उठे हैं।

परिजनों ने जताई गहराई से जांच की मांग
पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मामा ने बताया कि घटना के बाद युवती की मां को एक अज्ञात युवक का फोन आया था। युवक ने कॉल पर कहा कि उसे रेनू के आत्महत्या करने की जानकारी पहले से थी। इस बात ने परिजनों की शंका को और गहरा कर दिया है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच
एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। युवती के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी जांच के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच जारी है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

Rajeev Chawla


Share