Breaking News

संजय वन में पुलिस मुठभेड़: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, दो बदमाश गोली लगने से घायल।

Share

संजय वन में पुलिस मुठभेड़: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, दो बदमाश गोली लगने से घायल।

ख़बर पड़ताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भयमुक्त व अपराध-मुक्त उत्तराखंड के विज़न पर आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधमसिंह नगर के निर्देशन में पुलिस ने देर रात पंतनगर क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

19 नवंबर 2025 की रात पंतनगर थाना पुलिस क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटना के आरोपियों की तलाश कर रही थी। लगभग रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक संजय वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर दो राउंड फायर झोंक दिए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई। बाद में पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।

घायल आरोपियों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास

1. अरमान उर्फ मुन्ना (23 वर्ष)
निवासी – वार्ड 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर
पेशा – वेल्डिंग
इतिहास: चोरी के मामलों में तीन बार जेल जा चुका है।

2. सुमित गंगवार (23 वर्ष)
निवासी – नीलकंठ कॉलोनी, लालपुर, कोतवाली किच्छा
मूल निवासी – ग्राम शहपुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.)
पेशा – टेंपो चालक (UK06 TA 7468)
इतिहास: एक बार लूट और दो बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

3. मोहम्मद रेहान (19 वर्ष)
निवासी – वार्ड 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर
मूल निवासी – ग्राम भैंसिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.)
इतिहास: रुद्रपुर कोतवाली से दो और ट्रांज़िट कैंप से एक चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

बरामदगी

02 तमंचे 12 बोर

02 जिंदा कारतूस

02 खोखा कारतूस

 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गैंग का हिस्सा हैं और लगातार चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Rajeev Chawla


Share