ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड का उधमसिंहनगर जिला कबूतरबाजों का अड्डा बन चुका है, रोजाना विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, इन कबूतरबाजों को कानून का कोई डर नहीं है ये खुलेआम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, एक और मामला जिले के खटीमा से सामने आया है जहां पिता पुत्री ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख से भी ज्यादा की धोखाधड़ी की, बता दें की कोर्ट के आदेश पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
खटीमा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पिता-पुत्री के खिलाफ युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता-पुत्री ने इंग्लैंड का वीजा न मिलने पर युवक को आस्ट्रेलिया का नकली वीजा थमाया। ग्राम पूरनापुर निवासी गुरदीप सिंह ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वर्ष 2019 में अपने पुत्र तजिन्दर सिंह को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश भेजने की योजना बनाई और उसने अपने पुराने मित्र परमजीत सिंह निवासी ग्राम सरवर नगर, बिलासपुर (यूपी) को यह बात बताई तो उसने कहा कि उसकी बेटी अनन्तदीप कौर पिछले कुछ समय से लोगों को विदेश भेजने का कार्य कर रही है और उसका कार्यालय रुद्रपुर में भूरारानी रोड पर खालसा ओवरसीस कन्सलटेंसी के नाम से है। जहां से वह अभी तक कई छात्र-छात्राओं को विदेश भेज चुकी है।
15 दिसंबर 2019 को परमजीत व उसकी पुत्री अनन्तदीप कौर उसके घर पूरनापुर आए और अनन्त ने तजिन्दर को इंग्लैण्ड व आस्ट्रेलिया जाने के बारे में जानकारी दी। इस पर उसके पुत्र तजिन्दर ने इंग्लैंड जाने के लिए हां कर दी। उन्होंने कहा कि 15 लाख खर्च होंगे। पुत्र को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के प लिए उन्होंने 15 दिसंबर 2019 को दो लाख रुपये नकद व से पुत्र का पासपोर्ट, आधार कार्ड, पढ़ाई के सभी मार्कशीट, फोटो दिए। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में 13 लाख रुपये बैंक खातों एवं नकद दिए। जिसके बाद उक्त दोनों लोग वीजा बहुत जल्द आने वाला है और तैयारी करो की बात कहकर टाल मटोल करते रहे। पांच फरवरी 2020 को भारत में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया। उक्त दोनों लोगों लॉकडाउन खुलने के बाद काम करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने कहा कि इंग्लैण्ड का वीजा नहीं मिल पा रहा है। आस्ट्रेलिया के लिए एप्लाई कर दिया है। जनवरी 21 में कहा कि आस्ट्रेलिया का वीजा आ गया है। उसके बाद वीजा, पासपोर्ट व मूल कागजात दिए। जब वह पुत्र का टिकट बुक करवाने के लिए कैफे गया तो कैफे वाले ने बताया कि वीजा नकली है। जब वीजा नकली होने पर उसने दोस्त से रुपये वापस करने को कहा। इस पर उसने तीन लाख रुपये वापस कर दिए। इसके बाद बकाया 12 लाख रुपये वापसी मांगने पर पिता-पुत्री जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर श परमजीत सिंह व उसकी पुत्री अनन्तदीप कौर निवासी सरवर नगर थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना