Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम हुए इतने रुपए सस्ते..

Share

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है….”

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.

केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट करके भारत में पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता के इतिहास की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुयी. भारत के आसपास के कई देशों में पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया. साल 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के चलते पिछले ढाई वर्षों में पेट्रोल के दाम 4.65 प्रतिशत कम हुए।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share