Breaking News

जनता की जेब पर डाका! पेट्रोल-डीजल हुआ और महंगा

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– सरकार ने सोमवार को आम जनता को एक और झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला वैश्विक बाजार में तेल कीमतों में हो रहे उतार-चढ़ाव और अमेरिका द्वारा लगाए गए संभावित जवाबी टैरिफ के बीच लिया गया है।

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा, लेकिन आम लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। तेल कीमतों में यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार अस्थिर बनी हुई हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share